name='google-site-verification'/> Purple duniya: How to get overcome a Breakup - Breakup motivation (Hindi)

about us

Thursday 22 February 2018

How to get overcome a Breakup - Breakup motivation (Hindi)

आपका भी ब्रेकअप हुआ है हाल ही में किसी से, और आपको लगता है आपकी दुनिया ही उजड़ गयी , सब ख़त्म हो गया, अब कुछ नही बचा जीने के लिए ?

तो मेरे दोस्त ये पोस्ट तुम्हारे लिए ही है | ऐसा नही है कि तुम अकेले हो इस दर्द में , यहा लाखो करोडो लोग ऐसे है जो इस दर्द को झेल रहे है, कुछ इससे निकल गए बच कर कुछ अभी भी फसे हुए है,कुछ ऐसे भी लोग थे जो जिन्दगी छोड़ दिए,जो नहीं लड़ सके इस मुसीबत से | 
जो जिन्दगी छोड़ के चले गये उनके बारे में मुझे कुछ नही कहना , अच्छा या बुरा, मै जज करने करने की क्षमता नही रखता | पर अगर तुम इस पोस्ट तक पहुचे हो तो जरुर इसलिए क्योकि तुम्हारे अन्दर काबिलियत है , तुम  जीना चाहते हो| कम से कम तुम ये तो समझते हो कि तुम्हारे पास एक जिंदगी है जो सिर्फ तुम्हारी है , ना ही उसपे किसी का हक है और ना ही किसी में इतनी क्षमता है कि कोई उसे बर्बाद कर सके|

दोस्त सबसे पहले तो तुम खुद से पुरे मन से स्वीकार करो कि तुम कभी गलत नही थे , ना अब हो ,और खुद को यकीन दिलाओ कि अभी इसी वक्त से तुम खुद को अपने हर पिछले वक्त से बेहतर बनाओगे | तुम वो हो जो की कोई नहीं है और इस बात को सिर्फ पढो सुनो या बोलो मत, इस बात पर अमल करो |  अपने नाम को ब्रांड बनाओ | 

वो शख्श जो आज छोड़ के गया या किसी वजह से छुट गया उसके ख्यालो में उलझने का अब कोई मतलब नही| पर इसका ये मतलब बिलकुल नही कि उसके ख्यालो से भागना शुरू कर दो | सबसे बड़ी गलती लोग यही कर देते है , वो खुद को उसके यादो से पीछा छुडाने का प्रयास करने लगते है | ऐसे में उस शख्श का ख्याल और भी मजबूत होकर पीछा करने लगता है | आने दो ख्यालो को |  ये आज़ाद है , आएंगे ही | पर खुद से बोलो ' आ जाओ देखता हु किसमे इतना दम है कि मुझे रोक सके |' नही इससे ख्याल आना बंद नही होंगे, इससे तुम्हे अपने शक्ति का पता चलेगा |
ब्रेकअप के दर्द से निकलने में सबसे बड़ी मुसीबत तो यह सोच ही होती है की ब्रेकअप मतलब सब कुछ ख़त्म | ऐसा नही है  दोस्त जब तुम ब्रेकअप से ओवर कॉम कर लोगे तो तुम्हे खुद यकीन हो जायेगा कि मेरी बात का क्या मतलब है | सब कुछ मै  अपने अनुभव करके बता रहा हु , कुछ भी हवा में बाते नही है | जो बात तुम्हे कल माननी है वो आज ही मान लो तो ज्यादा बेहतर है |  वो शख्श जो तुम्हारा सब कुछ था, अब वो तुम्हारे साथ नही है , पर फिर भी तुम जिन्दा हो | खुद से पूछो ये बात कि जो तुम्हारा जिन्दगी था अब तुम्हारे साथ नही फिर भी तुम जिन्दा हो,  आखिर हो तो किस मकसद से ? 

दोस्त हर कोई जन्मा है खास मकसद लेकर, खुद से पूछो कि वो मकसद क्या है | उस शख्श के पहले से तुम जी रहे हो, उस शख्श के बाद भी जिन्दा हो, और इस पोस्ट तक पहुचे हो तो जरुर  तुम्हारे पास एक जिन्दगी है जों तुम्हारी है | पहचानो उस जिंदगी को | वो तुम्हारी है , जी लो उसको |

No comments:

Post a Comment

How was this post friends? We hope it was helpful for you. So please give your response and share this post to your friends and relatives. Thanks for reading.

Treatment of stomach problems (Piles/constipation) with Yoga and Ayurveda method(Hindi) - Suraj Jaiswal Kabira

बवासीर कुछ दिन पहले बहुत से लोगो द्वारा बवासीर के इलाज के तरीके पूछा जा रहा था। मुझे कई लोगो ने वहां बोला कि इसके लिए सही योग विधि बताऊ। ...