name='google-site-verification'/> Purple duniya: शायर की रातें

about us

Thursday 12 January 2017

शायर की रातें

यादों की बरसात लिए
एक लंबी सी रात लिए
कुछ याद कर
कुछ भुला कर
कुछ अजीब सा पिए जाता है
ज़ख्मो को कुरेदता है
अकेला रोता है
खुशियो को बांट देता है
ग़म छिपा लेता है
आधी रात को
शहर की खामोशी में
चंद लब्ज़ वो सुनता है
जो उभरती है
उसके अंतर्मन से कही
अलमारी के कोने में पड़ी
अपनी छिपाई हुई डायरी में
कुछ लिखता है
अपनी सिसकियों से
शहर की खामोशी में
कोई खलल डाले बगैर
कोरे पन्नो पे रो लेता है
वो जो होता है
थोड़ा सा अजीब होता है
ये शायरों की रातें होती है
कहाँ सभी को नशीब होता है
कबीरा
१२-०१-२०१७
१२:४५

No comments:

Post a Comment

How was this post friends? We hope it was helpful for you. So please give your response and share this post to your friends and relatives. Thanks for reading.

Treatment of stomach problems (Piles/constipation) with Yoga and Ayurveda method(Hindi) - Suraj Jaiswal Kabira

बवासीर कुछ दिन पहले बहुत से लोगो द्वारा बवासीर के इलाज के तरीके पूछा जा रहा था। मुझे कई लोगो ने वहां बोला कि इसके लिए सही योग विधि बताऊ। ...