name='google-site-verification'/> Purple duniya: November 2016

about us

Thursday 24 November 2016

वो नज़्म....जो अधूरा रह गया

कल आधी रात को
चाँद के छाव में बैठकर
कांपते हाथो से
लिखा था,
एक मुरझाया हुआ सा नज़्म

अरे हा, कल शाम को ही
फ़ोन पे मुद्दतो बाद
तुम्हारी आवाज़ सुनी थी
लगा था जैसे जुलाई के महीने में
बर्फ की बारिश हुई हो
या दिसंबर में पूरा दिन
धुप खिली हो
तुम्हारी आवाज़ से लगा था
तुम सुबक रही हो
बहुत पूछा पर तुमने
कुछ भी बताने से इंकार कर दिया
एक बार फिर मुझे एहसास हुआ
हा, सच में अब मै बेगाना हो गया हु,

कल रात
चाँद के छाव में
लिखा था मैंने
एक मुरझाया हुआ नज़्म
......

हारना भी जानता हु

सिरफिरा सा हु मै
कुछ बवाली भी हु
आँखों में हैरानियाँ
कुछ सवाली भी हु

आँखों में नमी नहीं
पर कुछ कमी सी है
मेरे सपने भी तो
हरदम हमी सी  है

बेचैन सा रहता हु
बेसब्र भी बहुत हु
मंजिल तो दूर है
बेखबर भी बहुत हु

डर के जीना सीखा नही
झुकना भी जानता हु
जीतने की जो चाहत है
हारना भी जानता हु

Wednesday 16 November 2016

वो चाँदनी गुम हो गयी...

चाँद तो है, चाँदनी नहीं
ये कैसा रात है
सितारे है, चमक नहीं
ये कैसा आसमान है
धुंध है, कोहरा घना है
बादलो का भी पहरा बड़ा है
तुम हो सामने, तिश्नगी फिर भी
ये कैसा इज़्तिराब है

Sunday 13 November 2016

मज़बूर दिल

उम्र के इस मोड पे
सिर्फ नज़रो का खेल होता है,
अपना कुछ चलता नही कबीरा
बस दो दिलो का मेल होता है |
Umra ke is mod pe
sirf nazro ka khel hota hai
Apna kuchh chalta nahi kabira
Bas do dilo ka mel hota hai.
कबीरा

Treatment of stomach problems (Piles/constipation) with Yoga and Ayurveda method(Hindi) - Suraj Jaiswal Kabira

बवासीर कुछ दिन पहले बहुत से लोगो द्वारा बवासीर के इलाज के तरीके पूछा जा रहा था। मुझे कई लोगो ने वहां बोला कि इसके लिए सही योग विधि बताऊ। ...