नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा भाषीय एकता के समबन्ध में कही गयी यह पंक्ति की ' प्रांतीय ईर्ष्या, द्वेष दूर करने में जितनी सहायता हिंदी प्रचार से मिलेगी, दूसरी किसी चीज से नही। ' आज भी हम भारतीयो के लिए प्रेरणा का स्रोत है ।
भारत एक विविधताओं का देश है, और भारत की यही विशेषता भी है । अनेक संस्कृतीयो और अनेक भाषाओ को सम्माहित किये हुए भारत के हर कोने में कही ना कही हिंदी सम्माहित है । भारतीय संस्कृति की विविधताओं के बीच हिंदी ही ऐसी भाषा है जो सम्पूर्ण भारत के लोगो को एक सूत्र में पिरो सकती है । अमर शहीद वैज्ञानिक राजीव दीक्षित जी ने भी यही कहा कि 'पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक के लोगो को जोड़ने का कार्य हिंदी से ही संभव है '
14 सितम्बर सं 1949 यही वो दिन था जब भारीतय संभिड़ं हिंदी को राष्ट्र भाषा के रूप मे स्वीकार किया गया और तब से 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा । इसके अलावा 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
भारत के जन जन में व्याप्त कोटी कोटि कंठो की भाषा, भारतीय एकता की शक्ति हिंदी आज अपने स्वयं के बुनियादी अस्तित्व को बचाने का प्रयास कर रहा है । राष्ट्र भाषा होता हुए और आम जन की भाषा होते हुए भी अधिकांस दफ्तरो में हिंदी का प्रयोग बिलकुल भी नही होता । ऐसे में हिंदी भाषियों के लिए जगह जगह दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । अगर वास्तव में हिंदी को उसका खोया सम्मान वापस दिलाना है तो सम्पूर्ण भारतवाशियों को एक सुर में बोलना होगा 'हिंदी है हम ,हिंदी स्वाभिमान हमारा' ।
महात्मा गांधी जी ने हिंदी को राष्ट्र के उन्नति का मूल समझ कर हिंदी स्वाभिमान के लिए लड़ाई नहीं लड़ी, प्रत्युत उनसे पूर्व भी देश के सभी अंचलो के समाज सुधारको , संतो और नेताओ ने इसके महत्व को समझ लिया था, और हिंदी को यह महत्व इसलिए नही दिया गया था कि यह सारी भारतीय भाषाओ में ऊँची है , बल्कि उसे राष्ट्रभाषा इसलिए कहा और समझा जाता है कि हिंदी को जानने ,समझने और बोलने वाले देश के कोने कोने में फैले हुए है । ये लोग चाहे किसी भी संस्कृति से सम्बन्ध रखते हो, चाहे व्याकरण नहीं जानते हो पर पर उनमे हिंदी अवश्य ही सम्माहित होती है । और अगर इतनी सिदृन भाषा ही अपना अस्तित्व खोने लगे तो सांस्कृतिक पतन निश्चित है ।
अतः यह स्पष्ट है भाषा का क्षय संस्कृति का क्षय है । और यदि भारतीय संस्कृति का विनाश हो जाता है तो भारत से राष्ट्रवाद भी समाप्त हो जायेगा और भारत कभी अखंड नहीं रह पायेगा ।अगर हमें अपनी अखंडता और संप्रभुत्व सम्पनता बनाये रखनी है तो हम सब को हिंदी को अपनाना ही होगा । सम्पूर्ण भारत में एक ही ध्वनि गुंजायमान होनी चाहिए ' हिंदी है हम, हिंदी स्वाभिमान हमारा ,।
कबीरा
Wednesday, 14 September 2016
हिंदी स्वाभिमान हमारा
Subscribe to:
Comments (Atom)
Treatment of stomach problems (Piles/constipation) with Yoga and Ayurveda method(Hindi) - Suraj Jaiswal Kabira
बवासीर कुछ दिन पहले बहुत से लोगो द्वारा बवासीर के इलाज के तरीके पूछा जा रहा था। मुझे कई लोगो ने वहां बोला कि इसके लिए सही योग विधि बताऊ। ...
-
Book review 'Zindagi 50-50' जिंदगी 50-50 जैसा नाम है पूरा उपन्यास उसी के इर्द- गिर्द घूमता है। मिस्टर तालिब तूफानी जी के सजेशन...
-
Book Review- Revolution 2020(Chetan Bhagat) by Suraj jaiswal Kabira (Hindi) पिछले दशकों में बॉलीवुड की काल्पनिक फिल्मों ने हमे एक है...
-
वैलेंटाइन स्पेशल कहानी #मेरे_वैलेंटाइन की - रागिनी . उस रात तेज़ बारिश हो रही थी । आसमान में चमकते बिजली ऐसे लग रहे थे जैसे अभी शरीर के आर...